Gold Price: सोने की वायदा कीमतों में भारी उछाल, चांदी भी चमकी, जानिए क्या हैं भाव

नई दिल्ली, पीटीआइ। कोरोना वायरस के कारण देश में करीब 90 फीसद जगहों पर लॉकडाउन की स्थिति है। इस लॉकडाउन का सीधा असर औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों पर भी पड़ा है। देश के बड़े शहरों में लॉकडाउन के कारण हाजिर सोने के बाजार मंगलवार को बंद रहे हैं।  कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने देश के कई जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है। वहीं, सोने-चांदी की वैश्विक हाजिर और वायदा कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है।